मध्यप्रदेश की 15 साल की अर्चना सिंगरौल समाज सेवा में पेश कर रही है मिसाल
मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में इन दिनों सामाजिक कार्यकर्ता, के रूप में उभरता हुआ चेहरा अर्चना सिंगरौल एक ऐसी शख़्सियत हैं, जो अपनी राह में आने वाली चुनौतियों को सफलता से पार करते हुए अपने लक्ष्यों को शानदार अवसर में बदलने की क़ाबलियत रखतीं हैं। पवई जिला पन्ना की रहने वाली अर्चना, समाज सेवा जैसे क्षेत्र में बहु प्रतिभाशाली हैं।
वह 15 साल की उम्र से ही समाज की सेवा करने लगीं थी। अपने खाली समय में उन्होंने, बच्चों को निशुल्क कोचिंग, डांस, सिंगिंग, मेहंदी, सिखाने का कार्य किया। अभी अर्चना ने KHF संगठन
Kaushalya Humanity Foundation की घोषणा कर दी है, Archna Singraul ने बताया जल्द ही संगठन का विस्तार मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत देश में होगा संगठन का विस्तार, संगठन के उद्देश्य जान रह जाएंगे तंग,
1 – गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, विधिक सहायता, स्वयं सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री हेतु पहुंचाना।
2 – सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय वाचनालय व्यायामशाला अस्पताल तथा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक इंटर एवं एमपी बोर्ड महाविद्यालय अभियांत्रिकी कॉलेज मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवा केंद्र हॉस्पिटल नृत्य नाट्स गीत एवं संगीत शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक शिक्षा केंद्र प्राविधिक शिक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय निराश्रित सेवा केंद्र अनाथालय वृद्धा मूक-बधिर अनाथालय दिव्यांगजन विकास केंद्र छात्रावास पशु अस्पताल गौ सेवा सदन गौशाला सांस्कृतिक केंद्र कुटीर उद्योग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा केंद्र कृषि विज्ञान शिक्षा केंद्र आदि की स्थापना करना एवं इनका संचालन करना।
3 – सामाजिक विकास के लिए विशेष कर इन क्षेत्रों में जैसे भारतवर्ष के निरीह और जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था के लिए भारत के विभिन्न प्रांतो में अपने उद्देश्यों के निहित भिन्न-भिन्न बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं का संचालन करना एवं उनके प्रबंधन समिति का गठन करना तथा प्रबंधन समितियां का संचालन करेगी।
4 – समय-समय पर गोष्ठी सेमिनार अधिवेशन प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, शिक्षा की आवश्यकता नारी शिक्षा एवं महिलाओं के लिए समान अधिकार जैसे मुद्दों के प्रति समाज में जागरूकता लाने हेतु प्रयास करना।
5 – देश के होनहार प्रतिभाओं सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिज्ञ फिल्म अभिनेता एवं उत्कृष्ट सेवा में ईमानदार अधिकारियों कर्मचारियों आदि को उत्साह वर्धन के लिए नागरिक सम्मान व प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान करेगा।अर्चना सिंगरौल, समाज सेविका, के रूप में जानी जाती है। परंतु अगर सरल शब्दों में कहा जाएँ तो वह कई सारी कलाओं को एकसाथ बेहतरीन तरीके से पेश करना जानती हैं । Archna Singraul को पहचान इनकी बड़ी बहिन Anju Singroul और भाई Narendra Singroul की बजह से भी काफी मिली है इनकी बड़ी बहिन अन्जू सिंगरौल जाना माना चेहरा है पन्ना जिला की मसहूर समाज सेविका एवं राजनेता हैं उन्ही की बहिन हैं अर्चना सिंगरौल।