FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मदर्स डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

जमशेदपुर। रविवार को मदर्स डे के अवसर पर शांति समिति आस्था वैली एवं ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर शुभाशीष डे एवं डॉ मुकेश पटवारी ने 100 से ज्यादा लोगों की निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, ईसीजी, बीएमआई एवं डेंटल चेक अप जांच किया गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन समाजसेवी के एम सिंह, अरुण सिन्हा, मंटू राय, राजेश श्रीवास्तव, अजय, अश्विनी, शुभरोजीत आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर के एम सिंह ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं परिवार का ध्यान रखने के कारण अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती हैं। अतः इस शिविर के माध्यम से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास किया गया है ताकि समाज के सभी लोग इसका लाभ उठा सके एवं एक स्वस्थ समाज का गठन किया जा सके।

Related Articles

Back to top button