FeaturedUttar pradesh
मतदान सूची मे नाम बढ़वाने को जुटे ग्रामीण
नेहा तिवारी
प्रयागराज। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम अवसर पर कम्पोजिट विधालय पसना पर नामावली मे नाम वृध्दि व संशोधन के दावेदारो की भीड़ देखी गयी।
इस अवसर पर पर्यवेक्षण के रुप मे लेखपाल संतोष मिश्रा के निर्देशन मे बी.एल .ओ दुर्गा देवी ,अर्चना सिंह ,प्रमोद सरोज एंव प्रधानाध्यापक संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
लेखपाल संतोष मिश्रा ने ग्रामीणो से आपील किया कि अतिशीध्र बूथ पर बी0एल0ओ0से सम्पर्क कर फार्म 6 भरकर नाम बढ़वा ले।