BiharFeatured

मतदान के दौरान हुई मारपीट फिर हुआ चुनाव संपन्न, 771 मत डाले गए।

सेन्हा भट्टाचार्य
बिहार;विवाद-मारपीट और गहमा गहमी के बीच व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मतदान केंद्र टाउन हॉल में संपन्न हुआ। कुल 938 मतदाताओं में 771 यानी 82 प्रतिशत मतदाताओं ने वाेट डाल कर 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। निर्धारित समय आठ बजे के स्थान पर 9:20 बजे से मतदान का कार्य शुरू होने की वजह से वोटिंग का समय बढ़ाकर संध्या 5 : 20 बजे तक किया गया।इसके बाद शाम से मतगणना का कार्य आरंभ हुआ। देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही। समाचार लिखे जाने तक नतीजे की घोषणा नहीं हो सकी थी। इससे पूर्व सुबह में सदर एसडीओ रवि आनंद की मौजूदगी और उनके व मजिस्ट्रेट के बैलेट पेपर पर संयुक्त हस्ताक्षर के बाद मतदान शुरू हुआ, ताकि बोगस वोटों की संभावना नहीं बने। किंतु प्रशासनिक हस्तक्षेप के बावजूद बोगस वोटों को रोकना संभव नहीं हो सका और बोगस वोटों को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर मारपीट तक पहुंचकर समाप्त हुआ।

अंतत: एसडीओ व एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने चुनाव में विवाद का स्थान न हो और और स्वच्छ रूप से चुनावी प्रकिया पूरी हो सके। इस मकसद से दोपहर बाद स्वयं की निगरानी में चुनाव कराने का जिम्मा उठाया। इसका परिणाम हुआ कि फिर किसी प्रकार के विवाद की पुनरावृत्ति नहीं हुई। अंतिम मतदाता के रूप में रमेश कुमार चीनी के वोट डाला। रिजल्ट देर रात तक जारी नहीं हुआ था।

Related Articles

Back to top button