FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मतदाता हस्ताक्षर अभियान और मतदाता शपथ कार्यक्रम हुआ आयोजित
चाईबासा। बुधवार को स्वीप कार्यकम के तहत पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान से स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की उपस्थिति में चाईबासा जैन मार्केट चौक में मतदाता हस्ताक्षर अभियान और मतदाता शपथ आयोजित किया गया।
मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों के द्वारा मतदाता हस्ताक्षर और मतदाता शपथ लिया गया। पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर आम लोगों को मतदान दिवस 13 मई को मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया गया। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।