FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024(SSR-2024) के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रमण्डलीय आयुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


चाईबासा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां 22 जून से शुरू हो गई है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियों को लेकर आज पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय में प्रमण्डलीय आयुक्त, सिंहभूम “कोल्हान” हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुनरीक्षण के पूर्व की गतिविधि 25 जून से 24 जुलाई तक किया गया है, जिसमे बी०एल०ओ० के द्वारा घर-घर सत्यापन, मतदान केंन्द्रों का पुनर्गठन, मतदाता सूची मतदाता पहचान पत्र की विसंगतियों को दूर करना, ब्लैक एंड व्हाइट वा धुंधले फोटोग्राफ को परिवर्तित करना, पुनरीक्षण की गतिविधियों के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, 09 अगस्त तक दावा आपत्ति जमा किया जा सकता है। 19 अगस्त दावा आपत्ति का निस्तार, 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। BLO के द्वारा डोर टू डोर विरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं सिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे बूथ स्तर पर एजेंट की प्रतिनियुक्ति करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगें।

बैठक में सभी को जानकारी दिया गया कि

★ सभी बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 29.07.2024 (सोमवार) को आदिम जनजाति परिवारों एवं दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई गई हैं।

★ सभी बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 30.07.2024 (मंगलवार) को जिलान्तर्गत सभी रैन बसेरों/ आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया गया।

★ सभी बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 31.07.2024 (बुधवार) को दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में Marking हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

★ सभी बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 01.08.2024 (गुरुवार) को 85+ आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाय। विशेष अभियान के तहत House to House Visit कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत् सत्यापन कराते हुए छुटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन कराया गया।

★ सभी बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 02.08.2024 (शुक्रवार) को Third Gender/Sex Workers का निबंधन हेतु अभियान चलाया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 52 चाईबासा श्री अनिमेष रंजन, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 55 मनोहरपुर, श्रीमती लिली एनोला लड़का, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग, सहायक समाहर्ता श्री अर्णव मिश्रा , मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button