FeaturedJamshedpur

मंदिर पर अवैध कब्जा नही होगा, निर्माण समिति पूर्व की भांति कार्य करे :- विजय खान

जमशेदपुर। दिनांक 24 नवम्बर 2021 दिन वुधवार को सन्ध्या 5 बजे श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण कमिट की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा ने किया जबकि संचालन उपाध्यक्ष राकेश साहू ने किया और धन्यबाद ज्ञापन सोनू सिंह ने किया बैठक में मंदिर कमिटी ने बताया कि ईश्वर की आशिम अनुकम्पा से श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति द्वारा मंदिर निर्माण का कार्य सनातन उत्सव समिति करा रही है और बेहतर कार्य हो इसके लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा,
● भव्य मंदिर निर्माण हो इसके लिए
मंदिर समिति ने तीन प्रस्ताव पारित किया ।
1)झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को सरंक्षक बनाया जाए
2)निर्माण कार्य मे अवरुद्ध पैदा करने वालो को किसी भी रूप में कमिटी में शामिल नही किया जायेगा
3)पूजा पाठ आरती पर किसी को रोक नही लगेगा जिन्हें पूजन आरती करना है स्वेच्छा से आये और करे
4)पूर्व की भांति निर्माण कार्य समयावधि से पूर्व सम्पन्न होगा
इस पर बैठक में उपस्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विजय खान और परविंदर सिंह ने मंत्री से मिल सहमति लेने के बात कहते हुये कहा कि ईश्वरीय कार्य मे सभी का सहयोग हुअस चाहिए आपसी विवाद पैदा नही हो इसके लिए हमसभी मिलकर एक प्रयास करे ताकि मंदिर का भव्यता और बेहतर हो,और बेहतर वातावरन में मंदिर निर्माण हो सबकी आस्था हिन्दू और हिंदुत्व और हिन्दुओ के सभ्यता और संस्कृति पर टिकी है ईश्वरीय कार्य मे कोई भी अवरोध पैदा नही कर सकता है और मंदिर निर्माण कार्य पूर्व की भांति शुरू रहेगा।
●बैठक में उपस्थित भाजपा नेता श्री रामबाबू तिवारी ने कहा कि माननीय जी कार्य के विपरीत कार्य करते है कुछ लोगो को यहां के अमन चैन पसन्द नही हैं, इसलिए यहां भी विवाद पैदा करना चाहते है, इनकी मंशा कभी सूर्य मंदिर तो कभी देव स्थान बर्मामाइंस तो कभी बिरसानगर के मंदिर लेकिन सफलता कहि नही मिला ,क्षेत्र का विकास करना चाहिए तो मंदिर हड़पने का काम करने लगे है ऐसे लोगो की मंशा कभी कामयाब नही होने देंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से चिंटू सिंह,हरीश राय,अप्पू तिवारी,वीर सिंह,प्रभात साही,सिद्धार्थ पांडेय,शैलेश गुप्ता,रमेश यादव,विनय शुक्ला,मनु साही, राहुल दुर्गे,संजय सोना,छोटू पण्डित,ललित राव,मिथुन कुमार,ऋषव सिंह,कुलदीप सिंह,चुनमुन कुमार,सौरभ कुमार,मोंटी अग्रवाल,अजित शर्मा,विकास सिंह,राजू ओझा,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker