मंत्री बन्ना गुप्ता के सहयोग से बनेगा गरीब का उजड़ा हुआ घर : अंसार खान
जमशेदपुर । झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव एवं पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को कबीर नगर रोड नंबर 15 क्रॉस रोड नंबर 1 कपाली सरायकेला खरसावां के बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान को बुलाकर टूटे हुए मकान को दिखाया। बस्ती वासियों ने बताया मोहम्मद अहमद काफी गरीब है। आंधी तूफान से मकान का पीछे हिस्सा पूरा टूट चुका है। जिससे मकान में रहने के लिए काफी परेशानी हो रही है। और उनके पास घर बनाने के लिए पैसा नहीं है। बस्ती वासियों को उस गरीब के मकान के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता पर काफी उम्मीदें लगी हुई है। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया कपाली नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सरायकेला खरसावां को फार्म भर घर बनाने के लिए दिया जाएगा। पूरा कोशिश किया जाएगा सरकार के माध्यम से उस घर को बनाया जाए। अगर किसी तरह की कुछ अड़चनें आती है मोहम्मद अहमद को मंत्री बन्ना गुप्ता के पास ले जाकर मुलाकात करेंगे। आज बस्ती वासियों मैं मोहम्मद शमसी, सैयद अशरफ, बाबू जानवीर, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद मुस्ताक, फैज अली, आशिक अली, तबरेज खान, फैजान खान, सुहेल सिद्दीकी, दानिश परवेज, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद अली इमाम, नसीम अंसारी, मतलूब खान, मोहम्मद शाहनवाज, मुस्तफा हाशमी, अरशद उर्फ बबलू आदि मौजूद थे।