मंत्री बन्ना गुप्ता के विकास कार्य से घबराए असामाजिक तत्व, विकास कार्य मे लगा रहे रोड़ा
जमशेदपुर। वसुंधरा स्टेट के सामने हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता का जो बोर्ड लगाया गया था। उस बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ना समाज में घृणित की भावना को दर्शाता है और कांग्रेस पार्टी के द्वारा समाज के प्रति अच्छे कार्य जो किया जा रहा है। उसका असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक भावना से ग्रसित होकर करना बहुत ही निंदनीय है। हम तमाम कांग्रेसी इसका विरोध करते हैं प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह की घृणित कार्य करने वाले राजनीतिक समर्थित असमाजिक तत्व को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें। अन्यथा बाध्य होकर हम तमाम कांग्रेसी को रोड पर उतरना पड़ेगा। इस मामले को ले कर बन्ना गुप्ताआईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल उलीडीह थाना से मुलाकात कर त्वरित करवाई की मांग की। मांग पत्र सौपने वालो मैं अजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, मुकेश सिंह, चठु रावत, बबलू सिंह, अब्दुल कादिर, राहुल यादव, महेंद्र यादव, गोपी शर्मा, संजय शर्मा, राकेश सिंह, बलवंत सिंह, रखा सोरेन आदि आईटी सेल सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।