FeaturedJamshedpur

मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर अंसार खान ने सीपी सिंह का पुतला दहन किया

जमशेदपुर। मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खान के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर अपने कांग्रेस पार्टी के आवासीय कार्यालय से बाहर भाजपा विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया। मौलाना अंसार खान ने कहा उन्होंने हमारे नेता के खिलाफ शब्दों का गलत इस्तेमाल किया है वह बहुत ही निंदनीय है। इसके लिए सीपी सिंह अपने द्वारा कहे गए बातों के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता से माफी मांगे। उन्होंने यह कहा था कि बन्ना गुप्ता का अभी टेंपो लाइन टेकरी का आदत छूटा नहीं है। अंसार खान ने कहा कि सीपी सिंह ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी कर लोकतंत्र का मर्यादा का हनन किया है। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो शहर के हर चौक चौराहों पर कांग्रेस उनके नेतृत्व में पुतला दहन किया जाएगा। मौके पर पुतला दहन में मोहम्मद जीशान, मिसयू मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद एहसास, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद आदिल, आरजू खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button