मंत्री के निर्देश पर अंसार खान ने मानगो में स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराया
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। अंसार खान ने कहा 1 जनवरी 2022 को पूरा मानगो क्षेत्र लाइट से जगमगा उठेगा। और अभी कुछ जगह पर जहां नए बिजली पोल लगे हैं वहां पर स्ट्रेट लगाना बाकी है। नए साल में सभी पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। मैं सबसे पहले झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता, और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, सिटी मैनेजर निषात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इन लोगों ने 2021 इस साल में मेरा भरपूर साथ दिया और मैं लाइट ठीक करने वाले इलेक्ट्रिशियन का सहयोग रहा। इन्होंने चाहे गर्मी हो बरसात हो या ठंड हो हमेशा पब्लिक की सेवा में लगे रहे। सोमवार को रोड नंबर 17 ईस्ट जाकिर नगर, जवाहर नगर रोड नंबर 14 नूर कॉलोनी, जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14, बागान शाही रोड नंबर 7, पुरुलिया रोड नंबर 1 कोहिनूर टावर के पीछे का क्षेत्र, इन क्षेत्रों में लाइट को ठीक और चेंज कराया गया। अंसार खान ने कहा 1 जनवरी 2022 तक पूरा मानगो क्षेत्र बिजली से जगमगा उठेगा। स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए सिटी मैनेजर निशात सर ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री शाहबाज हुसैन, हेल्पर प्रिंस को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आरजू मोहम्मद अयूब,और बस्ती वासियों ने किया।