भूईयांडीह स्थित सिद्धू – कानू चौक में स्थापित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद सिद्धू- कानू के प्रतिमा पर किया गया पूजा अर्चना
जमशेदपुर: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में 30 जून सन् 18 55 का विशेष महत्व है। इस दिन को स्वतंत्रता संग्राम के हूल क्रांति के रूप में हर वर्ष खासकर झारखंड में विशेष रूप से शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन हूल क्रांति के जनक महान क्रांतिकारी झारखंड के वीर शहीद सिद्धू-कानू चांद – भैरव, फूलों और झानो के स्मृति में जमशेदपुर केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को पूर्वाहन 8:30 बजे जमशेदपुर के भूईयांडीह स्थित सिद्धू – कानू चौक में स्थापित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम पंक्ति के अमर शहीद सिद्धू- कानू के प्रतिमा पर पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना के उपरांत धूप- बत्ती जला कर उनको नमन किया गया। साथ ही उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के संयोजक राकेश उरांव, केंद्रीय मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी, गोमिया सुंडी, उपेंद्र बानरा, रवि सवैयां, महेश मुखी, नंदलाल पातर, प्रकाश कोया, मनोज मेलगांडी, राकेश कांडयांग एवं काफी संख्या में भुईयाडीह बस्ती निवासी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।