FeaturedJamshedpur
भुईयाडीह पप्पू बस बॉडी गैरेज में दुकान का ताला तोड़कर 40000 की चोरी
जमशेदपुर। भुईयाडीह (डायमंड बस बॉडी गैरेज) पप्पू बस बॉडी गैरेज में दुकान का ताला तोड़कर 40000 से भी अधिक सामान की चोरी हुई। यह घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि पिछले लगभग 6 वर्षों में इस दुकान से चोर अब तक 35 से 40 बार चोरी की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं। यहां आए दिन आस-पास के गैरजों में चोरी की घटनाओं का अंजाम चोर देते रहते हैं। पप्पू ने बताया कि यहां से वेल्डिंग मशीन, केबल वायर, ग्राइंडर एवं अल्मुनियम के सामान की चोरी हुई है। चोरी की घटनाओं की लिखित शिकायत भी बराबर की जाती है लेकिन अब तक एक बार भी चोरी का सामान पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। जिसके चलते दुकानदार काफी परेशान रहते हैं।