FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय विकास मंच ने मनाया लोक नायक जय प्रकाश नारायण कज जयंती

जमशेदपुर;भारतीय विकास मंच द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्म तिथि पर मानगो गांधी आश्रम में एक बैठक हुई, बैठक में जातिगत आरक्षण समाप्त हो इस संबंध में व्यापक चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर ने की,
बैठक में भारतीय विकास मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार झा ने कहा इस संगठन से जुड़े सबों से निवेदन है कि प्रतिदिन दो लोगों को आरक्षण से हो रहे नुकसान और आपसी भाई चारा में आ रही कमी को बताएं, और सप्ताह में एक बैठक हर लोगों के घर पर ही बारी बारी से शुरू की जाय, उपायुक्त महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय, प्रधान मंत्री जी, गृह मंत्री जी और कानून मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाय, सवर्णों को जगाने और सांगठनिक ढांचा को तैयार करने हेतु सघन संपर्क अभियान चलाया जाए, नवंबर माह में भारतीय विकास मंच, मशाल जुलूस, पदयात्रा और छेत्रीय बैठक की जाएगी यह संगठन गैर राजनैतिक है जो केवल और केवल आरक्षण विरोधी मुहिम में शामिल रहेगी, हम भारतीय विकास मंच के लोग सभी दल सभी समाज सेवी संगठन से आह्वान करते हैं इस मुहिम में शामिल हो हिंदु समाज जो जातिगत आरक्षण की वजह से आपस में टूटे हुए है उन्हे संगठित करने का काम करें तत्पश्चात भारतीय विकास मंच के सभी साथी मानगो पुल स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया, और कहा कि संघीय ढांचे और संविधान के तहत शांति पूर्ण रूप से उपरोक्त मांगो के लिए निरंतर आंदोलन और संपर्क अभियान चलाते रहेंगे ,
बैठक में और माल्यार्पण कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार, श्री चंद्रकांत दुबे, श्री मनोज आनंद, उमा शंकर सिंह ईश्वर, संजय सिंह मंटू, हरेराम झा, रविन्द्र ठाकुर, सुबोध झा, अमर कुमार झा, राजू सिंह, प्रकाश उपाध्याय, रमेश यादव, चंदन कुमार मिश्र, देवेंद्र चौधरी, रमेश श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, यू के शर्मा, मंजीत ठाकुर, रवि राज सिंह, बैजनाथ दुबे आदि कई लोगों ने अपने विचार और सलाह दिए अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री बिपिन सिन्हा ने किया

Related Articles

Back to top button