FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंगल कालिंदी को न्याय यात्रा के बजाय अन्याय और अत्याचार यात्रा निकालनी चाहिए : अप्पू तिवारी

जमशेदपुर। आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने मंगल कालिंदी द्वारा हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए निकाली गई न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए प्रेस रिलीज जारी कर बताया की मंगल कालिंदी और झामुमो सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो गई है राज्य की जनता हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा हुए युवाओं के साथ अन्याय और किसानो के साथ हुए अत्याचार पर सफाई देना चाहिए युवा रोजगार के लिए सड़क पर भटक रहे है और जो मामले न्यायालय में है उसके लिए न्याय यात्रा निकाल रहे है किसानो के ऋण माफी नही हो रहे राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे है प्रशासनिक स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली जोरो पर चल रही है राज्य के पुलिस अधिकारी भी मजबूरन इस्तीफा दे रहे है लेकिन सरकार के कानो में जु नही रेंग रही है, अप्पू तिवारी मंगल कालिंदी से पुनः सवाल करते हुए पूछा की कौन सा न्याय यात्रा है जिसमे शराब माफिया ,जमीन माफिया, के आलावे बालू माफियाओं को भी सरंक्षण प्राप्त है इस तरह के और कौन माफियाओं को बढ़ावा देना है बता दीजिए पिछले दिनों गरीब परिवार के लोग अपने ही जमीन की सुरक्षा और संरक्षित करने के लिए उपायुक्त से न्याय की गुहार लगा रहे थे उसका न्याय यात्रा कब निकलेगा यह भी बता दीजिए इसलिए इस तरह के ढकोसला करना बंद करे और पाश्चत्याप करने का कार्य करे ।

Related Articles

Back to top button