FeaturedJamshedpur

भारतीय जनतंत्र मोर्चा की पहल पर बारीडीह बस्ती स्थित सेलिबे्रशन इन में कोरोना रोधी टीका के लिए कैम्प लगाया गया।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा की पहल पर बारीडीह बस्ती स्थित सेलिबे्रशन इन में कोरोना रोधी टीका के लिए कैम्प लगाया गया। विधायक सरयू राय ने आज उक्त टीकाकरण कैम्प का भ्रमण किया। इस कैम्प में 18 से अधिक आयु वर्ग एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के 800 लोगों को निःशुल्क कोरोना रोधी टीका दिया गया। जिसमें से 750 कोवीशील्ड और 50 कोवैक्सिन का टीका शामिल है। भाजमो नेता मृत्युंजय पाण्डेय के प्रयास से उक्त कैम्प का आयोजन किया गया था। स्थानीय लोगों की मांग थी कि बारीडीह में भी कोराना रोधी टीकाकरण केन्द्र बनाया जाय ताकि आसपास के लोग वहाँ टीका ले सके। उक्त आयोजन को सफल बनाने में भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि जनसुविधा हरे राम सिंह, अजय सिन्हा, चंद्रगुप्त सिंह, सुधीर सिंह, संतोष यादव, अभय सिंह, अशोक कुमार, गौतम धर, मार्टिन लूथर, धेर्मेन्द्र, गीता आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button