FeaturedJamshedpurJharkhand
भारतवासियों की आत्मा में बसते हैं प्रभु श्री राम – काले
जंबो अखाड़ा में टेका माथा, रामनवमी महोत्सव के शुभारंभ में शामिल हुए
जमशेदपुर : चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित अखाड़ा समिति श्री श्री बजरंग विजय मंदिर, जंबू अखाड़ा द्वारा आयोजित रामनवमी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शामिल होकर माथा टेका और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया । इस महोत्सव का शुभारंभ हरि नाम संकीर्तन से हुआ।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने सभी श्रद्धालुओं को रामनवमी महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। श्रीराम की कृपा समस्त विश्व पर बनी रहे और सभी का जीवन सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि से परिपूर्ण रहे।उन्होंने कहा कि भारतवासियों की आत्मा में प्रभु श्री राम बसते हैं ।