राँची । बडगाई अंचल के सीआई भानू प्रताप के घर से ईडी ने छापेमारी के दौरान घर में कई सारे डीड, जमीन के कागजात पंजी टू आदि बरामद किया. घर में इतने सारे कागजात मिलने से सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि अंचल में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है.घर को ही अंचल बना के रखा हुआ है.