FeaturedJamshedpurJharkhand

सभी औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस भुगतान सुनिश्चित करें- पुरेंद्र

जमशेदपुर।आदित्यपुर सहित कोल्हान की सभी औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर से लाभांश के आधार पर कर्मचारियों/ मजदूरों को वास्तविक बोनस का भुगतान किए जाने की मांग आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने की है- उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष , राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कुछ बड़ी औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां और उनके वेंडर न्यूनतम बोनस 8.33% देकर मजदूरों का वास्तविक हक देने से कतराते हैंl उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर को न्यूनतम 8.33% और अधिकतम 20% बोनस देना है, मगर ज्यादातर इकाइयां न्यूनतम बोनस देकर मजदूरों की हकमारी कर रही हैl

उन्होंने औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर से मांग किया कि वे अपने *लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस मजदूरों को देने का काम करेंl*

पुरेंद्र नारायण सिंह ने झारखंड सरकार के श्रम मंत्री श्रीमान सत्यानंद भोक्ता, विभागीय सचिव श्रीमान राजेश शर्मा, श्रमायुक्त, झारखंड एवं जमशेदपुर के डीएलसी राकेश प्रसाद से मांग किया है कि *एक कमेटी बनाकर कोल्हान के सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले बोनस की सघन जांच कराई जाए* ताकि कोई औद्योगिक इकाइयां मजदूरों के साथ अन्याय न कर सकेl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि चुकि औद्योगिक इकाइयों द्वारा अक्टूबर/ नवंबर माह में मजदूरों को बोनस दिया जाता है, साथ ही न्यूनतम मजदूरी के नई दर भी आने वाली है, इसलिए नवंबर के उपरांत आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगीl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि 31 नवंबर के बाद आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम मंत्री एवं श्रम सचिव से रांची जाकर मिलेगा एवं मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी दिए जाने हेतु मांग पत्र सौंपेगाl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दिसंबर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा

प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे प्रदेश राजद महासचिव वीरेंद्र यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार शामिल थेl

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker