FeaturedJamshedpur
भाजमो युवा मोर्चा के दबाव से बिजली विभाग आया होश में;काशीनाथ प्रधान
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान के नेतृत्व में बिरसानगर मे कुछ दिनों पहले बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर क्षेत्र के बिजली की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया था। अहम समस्या यह था कि बिजली खंभे सड़े गले थे, जो कभी भी गिर सकते थे और दुर्घटना से जानमाल की हानि हो सकती थी। युवा मोर्चा के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग के द्वारा आज से चिन्हित कर पुराने खंभों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इस समस्या का निदान करने में बिरसा नगर युवा मंडल अध्यक्ष अमित राम ,महामंत्री मनजोत सिंह,सौरव सिंह,मंत्री गणेश राय,अजय रजक,राजवंश शाह,सुनील कुमार एवं क्षेत्र के काफी लोगों का योगदान रहा।