FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजमो मानगो मंडल कमिटी का हुआ विस्तार और दर्जनो युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली

भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा की अध्यक्षता में बालिगुमा डीआई साईं रेसिडेंसी में आयोजित हुई । बैठक में बालिगुमा सुखना बस्ती, गोकुल नगर, जयपाल कॉलोनी, खड़िया बस्ती क्षेत्रों की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा हुई और उनके समाधान पर सहमति बनी। इस दौरान भाजमो मानगो मंडल का विस्तार करते हुए मंडल के महामंत्री नीरज कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार महतो, सोशल मीडिया प्रभारी शशी गुप्ता, सह सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार को बनाया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज गुप्ता के नेतृत्व में उपरोक्त क्षेत्रों के दर्जनो युवाओं ने विधायक सरयू राय की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी का सदस्यता ग्रहण की । मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा ने सभी युवाओं को माला पहनाकर कर अभिनंदन किया । श्री ओझा ने सभी युवाओं को अनुशासित रहते हुए कार्य करने की बात कही साथ ही आवाह्न किया की युवा शक्ति मानगो की विभिन्न जनसमस्यों को समाधान कर एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर उसकी मदद् करने का हरसंभव प्रयास करेगी । पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने वालों में जगन्नाथ सिंह, राहुल कुमार, विकास कुमार, साहिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker