FeaturedJamshedpurJharkhand

देवनद दामोदर महोत्सव 2023 30 मई को होगा : सरयू राय

राँची । राज्यपाल, झारखंड से आज शाम 4.30 बजे मिला. गंगा दशहरा, 30 मई 2023 के दिन ‘दामोदर बचाओ आंदोलन’ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजित “देवनद-दामोदर महोत्सव-2023’’ में भाग लेने का अनुरोध किया। अनुरोध पत्र की प्रति संलग्न है। मैंने राज्यपाल को बताया कि दामोदर बचाओ आंदोलन द्वारा 2004 में दामोदर नद को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त करने का अभियान आरम्भ हुआ। आन्दोलन को आम जन से जोड़ने के लिएसामाजिक-सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहल के रूप में 2006 से नद किनारे विभिन्न स्थानों पर गंगा दशहरा के दिन दामोदर महोत्सव आरम्भ हुआ। महोत्सव में नद किनारे पूजन-आरती के उपरांत संगोष्ठी आयोजित होती हैं, जिसमें दामोदर के सांस्कृतिक-आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा होती है और दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया जाता है. इस वर्ष 44 स्थानों पर नद किनारे दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सूची माननीय राज्यपाल जी को संबोधित पत्र के साथ संलग्न है।

राज्यपाल जी ने मेरा अनुरोध स्वीकार करने की कृपा की है। वे आगामी 30 मई (मंगलवार) को दामोदर नद किनारे रामगढ़ ज़िला के रजरप्पा में ‘‘माँ छिन्नमस्तिका मंदिर के प्रांगण’’ में आयोजित दामोदर महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा का विवरण राजभवन से स्वीकृत होने के उपरांत प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker