भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमशेदपुर आगमन पर मिलेगा और राम नवमी विसर्जन जुलूस में उपजे विवाद पर मंत्री बन्ना गुप्ता की भूमिका का जांच की मांग करेगा.
जमशेदपुर । भारतीय जनतंत्र मोर्चा पश्चिम विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन पर उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपकर हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर कारवाई की मांग करेगा. मुकुल मिश्रा ने कहा की विगत दिनों रामनवमी अखाड़ा विसर्जन के नाम पर जिस प्रकार अव्यवस्था का माहौल फैला इसके लिए दोषी किसी एक अधिकारी को नही ठहराया जा सकता है. इस संबंध में जमशेदपुर से स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. जमशेदपुर से होने के नाते माननीय मंत्री को सारी की पूरी घटनाओं की जानकारी थी और इसके बावजूद भी उनका इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना और चार दिनों तक चुप्पी साधे रखना मंत्री को संदेह के घेरे में लाता है एवं किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है. क्योंकि हिंदुओं के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले एवं अखाड़ा समितियों के सम्मान का सौदा करने वाले कुछ स्वयंभू नेताओं के द्वारा सर्किट हाउस के बंद कमरे में जो बैठक की जा रही था और जो बैठक की अगुवाई कर रहे थे उनके मंत्री के साथ अंतरंग संबंध किसी से छिपा नहीं है और उनके आका से भी जो नजदीकी संबंध है इसे शहर की जनता भलीभांति परिचित है. इससे यह साफ प्रतीत होता है कि जब मंत्री बन्ना गुप्ता के क्रियाकलाप और सांठ गांठ की पोल खुल गई तब बन्ना गुप्ता ने स्थानीय जनता के आक्रोश को भांपते हुए उन्होंने साजिश के तहत जनता के बीच नहीं आकर सीधे तौर पर अधिकारियों को सर दोष मढ़ दिया. जबकि इस विवाद के लिए कोई एक अधिकारी दोषी नहीं है बल्कि पूरी व्यवस्था दोषी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया जाएगा कि पूरे घटनाक्रम की सही स्थिति में जांच की जाए और इस में दोषी जो लोग भी हो उन्हें उन पर कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पूर्णावृति ना हो साथ ही हम सरकार के सहयोगी पार्टी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे जी से भी यह मांग करेंगे कि पूरी वस्तु स्थिति को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखें ताकि सारे मामलों को गहराई से जांच हो और जो लोग भी इसमें संलिप्त थे. उन पर कार्रवाई हो सके.