FeaturedJamshedpur

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में वृहद सदस्यता अभियान पर संगठनात्मक बैठक विधानसभा कार्यालय बारीडिह में संपन्न हुई; भाजमो संस्थापक सरयू राय ने वृहद सदस्यता अभियान पर चर्चा की

अदिति सिंह
जमशेदपुर;भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में प्रदेश, जिला, मंच मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्री की महत्वपूर्ण बैठक बारिडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से भाजमो संस्थापक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए एवं बैठक की अध्यक्षता भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया । बैठक में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वृहद सदस्यता अभियान की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की भाजमो के संस्थापक सरयू राय हमेशा जनमुद्दो को लेकर संघर्षरत रहे हैं, चाहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठानी हो अथवा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद आंदोलन छेड़ना हो श्री राय ने कभी अपने कदम पीछे नहीं खींचे, श्री राय की स्वच्छ छवि और बुलंद आवाज के कारण वे सैकड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हैं और झारखंड की जनता श्री राय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को उत्सुक हैं । भाजमो के प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और भाजमो की सदस्यता ग्रहण कराएंगे । भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा ने कहा की प्रत्येक मंडल से दो – दो कार्यकर्ता स्वेच्छा से अपना नाम सदस्यता अभियान के लिए दें और वे बतौर सदस्यता प्रभारी एवं सह सदस्यता प्रभारी अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें । भाजमो के सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता की पर्ची उपलब्ध करवाई जाएगी और वे उसके माध्यम से लोगो को विधीवत शुल्क काट कर सदस्य बनाएंगे । भाजमो संस्थापक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 25 सितम्बर को साकची धालभूम क्लब में भाजमो के वृहद सदस्यता अभियान को प्रारंभ किया जाएगा उत्त दिन जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है और उस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है । हमनें पंडित दीनदयाल जी की जयंती के दिवस पर यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है ।
उसी दिन आधिकारिक रूप से पार्टी के झंडे का विमोचन हो जाएगा और पार्टी का लोगो भी प्रकाशित होगा और उस दिन यह समूह एक संगठन के रूप में तब्दील हो जाएगा । संगठन की सदस्यता एक तकनिकी विषय है, हमारा दल बन गया लेकिन सदस्यता पुरी हो जाएगी तो एक शशक्त संगठन बन जाएगा। अभी हमारा संगठन मंडल तक निर्मित हो गया है और कई मंडलों में क्षेत्रीय कमेटी बन गई है । सदस्यता जब शुरू होती तो शुरुआत नीचे से होती है लेकिन व्यवस्था उपर से संचालित कि जाती है । इस कार्य को सफलिभुत करने हेतु प्रदेश एवं जिला से पदाधिकारियों को चयनित कर सदस्यता एवं सह सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया है किंतु प्रत्येक मंडलों से भी दो कार्यकर्ताओं को सदस्यता एवं सह सदस्यता प्रभारी के लिए चयनित करना है। 25 सितम्बर को धालभूम क्लब के प्रांगण में प्रत्येक मंडल का एक काउंटर बनाया जाएगा और जो भी कार्यकर्ता उस दिन उपस्थित होंगे उन्हें सदस्यता दिलाया जाएगा और यह भी तय किया जाएगा की मंडलों से कब से सदस्यता अभियान प्रारंभ करना है और तत्पश्चात मंडलों में अभियान को चलाकर बूथ स्तर तक नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा । श्री राय ने कहा की दल की शक्ति पर जनता विश्वास करती है । बूथ स्तर से लेकर उपर तक एसा संगठन बन जाएगा जो जनता की समस्याओं का आसानी से निदान होगा । संगठन को सुदृढ़ करने का कार्य शुरु हो रहा है इस दौरान अनुशासन की बात को समझना हो, निर्देशों का पालन हो और संगठनात्मक ढाँचे के तहत सभी कार्य हो यह निश्चित करना होगा।
पार्टी का दायित्व महत्वपूर्ण होता है, जो लोग सक्रिय सदस्य बनेंगे वही पदाधिकारी बनेंगे और उनके लिए पार्टी के कार्य ही प्राथमिकता होगी । पथ-परेज बनाएंगे की हमें क्या करना है और कैसे करना है। जो भी सदस्य बनेंगे उनका उद्दतन पता, मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा और यह भी निश्चय करना होगा की वे जो आचरण वो करेंगे उसकी छाप संगठन पर आएगी । सदस्यता पुरी हो जाएगी तो सदस्यता के सत्यापन के लिए भी प्रभारी बनाए जाएंगे । हम ऐसे लोगों को सदस्य बनाए, जो अच्छा कार्य करें और एसा कोई कार्य नहीं करें की जिससे संगठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े ।जमशेदपुर शहर इस कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश में एक रोल माडल के रूप में काम करेगी । दिसंबर तक झारखंड के सभी 24 जिलों में संगठन कि इकाइयों को खड़ा करना है । दिसंबर में एक दिन तय कर एक वृहद प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा और उस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता जुटेंगे और एक प्रादेशिक संगठन नजर आएगा । बैठक का संचालन महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने किया । बैठक में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय महामंत्री संजीव आचार्या, कोषाध्यक्ष अशोक गोयल,पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, जिला के सह-सदस्यता प्रभारी सह जिला मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, विधायक प्रतिनिधि (विद्युत विभाग) पी विजय राव, जनसुविधा हरेराम सिंह, जन कल्याण मिष्टु सोना, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो मंडलअध्यक्ष कन्हैया ओझा, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, साकची मंडल पूर्वी अध्यक्ष वरूण सिंह, कदमा मंडल अध्यक्ष तिलेश्वर प्रजापति, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, आजादनगर मंडल अध्यक्ष मुसताक अहमद, सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नु भुमिज, बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सीतारमडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, जोगींद्र सिंह जोगी, असीम पाठक, अभय सिंह, राजु मारवाह, काशी नाथ प्रधान, बलकार सिंह,सुभम विषकर्मा,रचित जैसवाल,अमरेश राय, गुरदीप सहमी,अमित राम, बिकाश कामत, प्रेम सक्सेना, त्रिलोचन सिंह, प्रेम करण पांडेय, अशोक सिंह, इंदुशेखर सिंह, सुनिता सिंह, पुतुल सिंह, आरती मुखी, काकोली मुखर्जी, सीमा दास, चेतन मुखी,संतोष रजक, पिंकी विश्वास, किरण सिंह, डी मनी, नीरज साहू, मार्टिन लैजरस, अभिजीत चंद्रा, राजु कर्माकर, बिमलेंदु ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button