भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला कार्यालय साकची में आयोजित हुई. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की दिवाली एवं छठ की तैयारी के लिए युद्धस्तर पर जुटेंगे भाजमो कार्यकर्ता.
जमशेदपुर;भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय साकची में आयोजित कि गई. बैठक की अध्यक्षता महानगर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया. बैठक में दिवाली और छठ पूजा के निमित्त व्यवस्थाओं के लिए खाका तैयार हुआ. बैठक में चर्चा हुई की महिला मोर्चा के नेतृत्व में छठ एवं दिवाली पूजा के लिए गठित समिति की बैठकों में तय किए गए कार्यो का मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी पुरा सहयोग करेंगे और सभी घाट की साफ सफाई एवं मरम्मत, विद्युत की व्यवस्था के लिए कार्यकरता घाटों का भ्रमण करेंगे और आवश्यकताओं की सूची जमशेदपुर अक्षेस एवं जुसको एवं कंपनी सीएसआर को सौंपेंगे और तय समय सीमा पर सभी कार्यो को पुरा करना सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही सभी मंडलों में संगठन के सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए जल्द बैठक करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह एवं अन्य उपस्थित थे.