भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर जनसम्पर्क के दौरान हमला होना एक निंदनीय घटना है : गीता बालमुचू
चाईबासा/सराईकेला। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा के ऊपर झारखंड मुक्ति मोर्चा के असामाजिक तत्वों के द्वारा साजिश के तहत जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में भाजपा सिंहभूम लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी गीता कोड़ा के ऊपर गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में जो कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पैतृक गांव के बगल में है झारखंड मुक्ति मोर्चा के असामाजिक तत्वों के द्वारा महिला सांसद के ऊपर कायराना हमला कराया गया हैं। हथियार के बल पर सांसद और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया ।
लोकसभा चुनाव में संभावित हार को देखते हुए । असामाजिक तत्वों के द्वारा डराया धमकाया जा रहा है ताकि चुनाव प्रचार ना करें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। उन्होंने का कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं की घटना की न्यायिक जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाए।