FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा ने धूमधाम से मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के द्वारा एमजीएम कॉलेज गोल चक्कर में स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मनाई गई। मौके में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह उपस्थित हुए। भाजपाइयों ने प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर स्थल की मिट्टी का तिलक अपने मस्तक में लगाकर उनकी प्रतिमा में पुष्प हार चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए।

मौके में मुख्य उपस्थिति भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान के कारण ही भारत आज विश्व गुरु बनने के कगार पर है।इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरिंदर पासवान, राकेश लोधी, लक्ष्मण सिंह, उदय चौधरी, शिव साव, विनय कुमार, संजय सिंह, सुजीत पांडे, राम कुशवाह, राजन दास, रविंद्र सिंह सहीत सैकड़ो लोगों उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button