FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने लाल बाबा फाउंड्री के कारोबारियों से मिलकर उनकी बातों को सुने।

जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री 2006 से चल रहे विवाद का केस प्रबंधन कोर्ट में हार गई ।जिससे 300 से अधिक छोटे बड़े कारोबारियों जो 1982 से लाल बाबा फाउंड्री में चला कर गोदान से अपना जीवनोपार्जन कर रहे है ,उससे तोड़ा जाएगा। जिससे मौके पर कारोबारियों के बुलावे पर भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह कोर्ट की नोटिस को पढ़े एवं सारे मामले को समझे

मामले में एक बात सामने आई कि इस पूरे मामले में जिनके पजेशन में विगत कई वर्षों से गोदाम है उनको उक्त मामले में पार्टी ही नहीं बनाया गया जो कि न्याय संगत नहीं प्रतीत होता है I साथ ही साथ उचित सुझाव भी दिए।

Related Articles

Back to top button