FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकाला

जमशेदपुर। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य चालू नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक से टाटानगर स्टेशन चौक तक विशाल पदयात्रा निकालकर जिला प्रशासन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग से यथाशीघ्र बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू करने की मांग की।
पदयात्रा मे बडी संख्या मे महिलाएं बच्चे हाथ मे बाल्टी डेकची लेकर प्रदर्शन किया।
बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की नींव 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी जहां 3 वर्ष योजना के तहत कार्य हुए और 3 वर्ष कार्य पूरे होने के बाद निर्माण का कार्य अधर में लटक गया। पंचायत प्रतिनिधियों क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन का रूप अख्तियार किया और सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। योजना का काम पिछले दो वर्षों से बंद है। आइएलएफएस को 237 करोड़ की योजना में 211 करोड रुपए भुगतान किया जा चुका था बावजूद एजेंसी द्वारा कार्य नहीं किया गया जिसे सरकार द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया,पुनः इस कार्य को नई एजेंसी प्रीति इन्टरप्राइजेज को दी गई है जिसके लिए 51 करोड़ का टेंडर भी हो चुका है बावजूद इसके कार्य अधर में लटका हुआ है। जो विभाग की सुस्त कार्यशैली को दर्शाता है। *पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि विभाग नयी एजेंसी से बड़ौदा घाट में राँ वाटर के पाइप लाइन पार करने के ब्रिज निर्माण हेतू 11 पिलर का निर्माण शुरू कराये नही तो तीन माह बाद बारिश आने से 1 साल तक पुनः योजना का काम रुक जाएगा। क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। गर्मी मे लोग बुँद बुँद पानी को त्राहिमाम कर रहे है। पेय जल स्वच्छता विभाग एंव नयी एजेंसी द्वारा यदि जल्द काम शुरू नही किया जाता है तो बागबेडा, कीताडीह, धाधीडीह के ग्रामीणों उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन एंव बागबेडा से उपायुक्त कार्यालय तक मानव श्रृखला बनायेंगे।
आज के पदयात्रा मे मुख्य रूप से मुखिया मायावती टुडू, जोबा मांझी, नीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनिता सिंह, सोसो यादव, सुनिल गुप्ता, उपमुखिया सुरेश निषाद, संतोष ठाकुर, शशी यादव, वार्ड सदस्य रणजीत शर्मा, विजय राय, पूजा साहू, धमेन्द्र चौहान,बुधराम टोप्पो, नारद मंडल, धमेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, महेश कुमार अप्पू, अनिल गोस्वामी, गुरमेल सिंह, भोला यादव, नितेश श्रीवास्तव, राहुल रजक, विष्णु ठाकुर, सचिन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या मे बस्तीवासी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button