भाजपा नेता अभय सिंह ने सीतारामडेरा में आयोजित करमा महोत्सव में की पूजा अर्चना
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के धनबाद जिला के संगठन प्रभारी अभय सिंह कर्मा महोत्सव में सीतारामडेरा के उराव समाज , तुरी समाज ,मुंडा समाज ,भुइयाँ समाज के लोगों से मिलकर करमा पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड की सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कार का यह पूजा महोत्सव है कर्म देव के प्रति आदिवासी समाज का आदिकाल और अनंत काल से श्रद्धा है आदिवासी समाज ही जल जंगल जमीन जो साक्षात ईश्वर का प्रतीक है उनको समझ कर हमेशा पूजन किया आज पूरी दुनिया उनका अनुसरण कर रही है प्रकृति पूजन आदिवासी समाज की परंपरा रही है और यह पूजा कर्मा हो सरहुल हो या बाहा पर्व हो सभी हमें प्रकृति से संबंध और बोध कराता है।
आज सारे लोग प्रकृति को बचाने में लगे हैं अगर हम सभी आदिवासी सभ्यता संस्कृति का अवलोकन बहुत पहले से गहराई से करते तो आज जो पर्यावरण की स्थिति है वह कभी नहीं होता यह त्यौहार के साथ-साथ आदिवासी सभ्यता संस्कृति को जोड़ता है जिसमें सभी लोग खुशी से उल्लास से यह त्यौहार के साथ-साथ इस ब्रह्मांड के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हैं सभी लोगों ने मुझे बहुत सम्मान दिया और आने वाले दिनों में हमने शुभकामनाएं दी कि अगले वर्ष कोरोनावायरस ना होगा तो भव्य शोभायात्रा भी यहां निकालने में हम सभी लोग सहायक होंगे।