FeaturedJamshedpur

भालुबासा में स्टार क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस पर झंडा तोलन

जमशेदपुर। भालूबाशा के मुखी बस्ती में स्थित शहर की ख्याति प्राप्त सामाजिक , सांस्कृतिक ,शैक्षणिक एवं खेल संस्था “सेवन स्टार क्लब ” परिसर में देश के 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में आज 26 जनवरी 2022 के दिन पूर्वाहन झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आरका जैन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सह समाजसेवी पारसनाथ मिश्रा ने उपस्थित होकर सर्वप्रथम क्लब प्रांगण में संविधान रचयिता बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के उपरांत झंडोत्तोलन किया , राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया ।इसके उपरांत प्रोफेसर पारसनाथ मिश्रा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामना एवं बधाई दिया। इस क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षक की निशुल्क व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए वायदा किया कि जल्द ही यहां के जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा वे अपनी ओर से निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता- सुशील कुमार मुखी ने किया। कार्यक्रम का संचालन -शंभू मुखी डूंगरी ,धन्यवाद ज्ञापन- विनोद मुखी ने किया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष मुखी, आकाश मुखी , सुरेश्वर सागर, अमरदीप नाग , नंदी मुखी , राहुल मुखी , बादल मुखी , आशीष , पिंटू मुखी , उत्तम मुखी, जोगी मुखी, सुरेश मुखी , संजय नायक , ओमी , अमित मचखंड , विजय मुखी , शेखर मुखी, पप्पू मुखी , रंजीत डूंगरी , अक्षय कुमार, विमल मुखी एवं काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button