JamshedpurJharkhand

महिला पंचायत प्रतिनिधियों को नेतृत्व प्रशिक्षण

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी ( युवा ) द्वारा कॉमिक रिलीफ कार्यक्रम के तहत महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 2 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पटेल बगान SJVK,सुंदरनगर में किया गया जिसमें पोटका एवं जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत की 33 प्रतिभागी ( मुखिया, पंचायत समिति और महिला वार्ड सदस्य ) शामिल हुई। प्रशिक्षण के पहले दिन ट्रेनर अपर्णा बाजपेयी के द्वारा सत्र लिया गया जिसमें उन्होंने महिला प्रतिनिधियों के नेतृत्व विकास को कैसे सशक्त किया जाए। एक महिला प्रतिनिधि को जनता इसलिए चुनती है ताकि वह आने क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों के मुद्दों पर बेहतर काम कर सके। इस सत्र के दौरान उन्होंने जाना कि हम नेता में किस प्रकार के गुणों को देखते है और एक नेता कैसा होना चाहिए? सभी ने अपनी इस दो दिवसीय योजनाएं से अपेक्षाएं बताई – पंचायत के बारे में जानकारी, कार्य कैसे शुरू करें?,पंचायत की योजनाएं, क्या सीखेंगे, पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार आदि। खेल के माध्यम से यह जाना कि आपका जब तक काम है तब तक आपको लोग याद रखेंगें, इसलिए खुद को ऐसा बनाये कि सब लोग आपको बिना काम के भी याद रखें। नाटक के द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि पंचायत में उनकी क्या भूमिका है?संस्था के सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने नारीवादी नेतृत्व के बारे में विस्तार से बताया।इसकी चुनौतियां एवं समाधान पर सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन पहले दिन के सत्र की पुनरावृत्ति की गई। इसके उपरांत प्रशिक्षक रूबी परवीन जो कि पंचायती राज की मास्टर ट्रेनर है उन्होंने ने सत्र की शुरुआत सभी के परिचय के साथ किया परिचय में सभी को जोड़ी बनाकर एक-दूसरे का नाम, गांव का नाम ऑफ उनकी पसंद – नापसंद एवं सपनों के बारे में बताने को कहा। इसके बाद रूबी जी ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया और यह भी बताया कि ग्राम सभा की क्या भूमिका है? ग्राम सभा के अवधरणा, महत्व और गठन के बारे में बताया। ग्रुप वर्क – टापू का खेल एवम योजना बनाना के माध्यम से गांव के लिए कैसे योजना बनाई इसकी जानकारी दी। इसमें जोड़ते हुए तेंतला पंचायत की पूर्व मुखिया दिपांतरी सरदार ने अपने 5 साल वर्ष के अनुभव को सबके साथ साझा किया। एक और प्रशिक्षक उषा शबीना जी ने सभी प्रतिभागियों को सामाजिक अंकेक्षण के बारे में बताया कि यह क्या है और कितना महत्वपूर्ण है हमारे लिए । सोशल ऑडिट के क्या लाभ है? इसमें EWR का क्या भुमिका बन सकता हैं इसके बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम को समेटते हुए युवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को एक छोटा सी भेंट के रूप में छाता दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button