ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल ने 15 साल में किए 4,000 से अधिक सफल कार्डियक सर्जरी पेशेंट कनेक्ट मीट कार्यक्रम में कई पुराने रोगी हुए सम्मानित
जमशेदपुर। जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, तामोलिया (नारायण हेल्थ, बैंगलोर की एक इकाई) ने कार्डियक सर्जरी में 15 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। हॉस्पिटल की समर्पित डॉक्टरों की टीम ने अब तक 4,000 से अधिक सफल हृदय सर्जरी की हैं, जिससे यह क्षेत्र के शीर्ष हृदय केंद्रों में से एक बन गया है। इस मील के पत्थर को मनाने के लिए हॉस्पिटल ने एक पेशेंट कनेक्ट मीट कार्यक्रम का आयोजन रविवार को गोलमुरी स्थित एक होटल में किया, जिसमें हृदय सर्जरी करवा चुके मरीजों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित सभी पुराने रोगियों को ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को निरंतर समर्थन प्रदान करना और उनकी रिकवरी के बाद हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मुख्य कार्डियक सर्जन डॉ. परवेज़ आलम ने कहा कि 15 साल तक उत्कृष्ट हृदय सेवा प्रदान करना हमारी टीम के समर्पण, कौशल और करुणा का प्रतीक है। हमारी टीम समय से पहले जन्मे 6 दिन के नवजात शिशु से लेकर 90 साल के वृद्ध तक की सफल हृदय सर्जरी कर चुकी है। कार्यक्रम में डॉ. परवेज़ आलम ने कार्डियक सर्जरी में नवीनतम प्रगति और सर्जरी के बाद जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, मरीजों को अपने सवाल सीधे चिकित्सा टीम के डॉ. राहुल देबदास और डॉ. रामानुज लाल (कार्डिएक एनेस्थेटिक्स) से पूछने का अवसर मिला। इस अवसर पर उपस्थित कई पुराने रोगियों ने अपनी रिकवरी के बारे में बताया। साथ ही उन लोगों को प्रोत्साहन और आशा प्रदान की जो वर्तमान में हृदय संबंधित सर्जरी के बारे में सोच रहे हैं। मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर विनित राज ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल हृदय सर्जरी सेवाओं में अग्रणी होने पर गर्व महसूस करता है, और हम इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने मरीजों को संपूर्ण रिकवरी के दौरान समर्थन देना जारी रखेंगे।