BiharFeatured

बेलहर में चुनावी सरगर्मी तेज़ जिला परिषद प्रत्याशी प्रीती सिंह ने लोगो से की वोट की अपील।

बांका; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बेलहर पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद प्रत्याशी प्रीती सिंह ने बेलहर पूर्वी में काफी गाँव का दौरा किया और लोगो से वोट देने की अपील की उन्होने धौरी,रांगा, साहेबगंज,सिमरिया,बनगांव,बन्हाईती, महकार, मधकपुर, गांव का दौरा किया एवम घर घर जा कर लोगो से वोट देने की अपील की लोगो ने भी उनको विश्वास दिलवाया की उनका वोट पिछली बार की तरह बार भी वोट इनको ही देंगे उनके साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह एवम काफी संख्या में समर्थक थे। वही जब प्रत्याशी प्रीति सिंह से बात हुए तो उन्होने बताया कि जनता का आशीर्वाद पूरा मिल रहा था क्योंकि जिलापरिषद को काम करने के लिए भी काफी परेशानी होती बावजूद ससके हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है चुकी जिला परिषद का फण्ड काफी सीमित रहता है बावजूद उसके हमने काम किया और लोग पुनः मुझे ही अपना समर्थन दे रहे है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker