बेरोजगारी निजीकरण व श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ यूथ इंटक का जोरदार प्रदर्शन
योगेश पाण्डेय
जमशेदपुर। केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ राष्ट्रीय यूथ इंटक के तत्वावधान में और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा के निर्देश एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह महाराष्ट्र एवं गोवा प्रभारी शैलेश पांडेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूथ इंटक के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में झारखंड सहित हर एक प्रदेश में व्यापक रूप में यूथ इंटक नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, निजीकरण, श्रम कानूनों में संशोधन , गिरती अर्थव्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन शहर के हर एक प्रमुख चौक चौराहों पर किया गया ।
यूथ इंटक के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वप्रथम जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दिर्घायु की कामना की, साथ ही साथ यह भी कामना की गई वह इसी तरह कोरपोरेटस की गुलामी करते रहे, प्रधानमंत्री को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए 17 सितंबर 17 बजे यानी शाम 5 बजकर 17 मिनट पर 17 मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च निकालकर , चौक चौराहों पर एकत्रित होकर, घरों कि बालकोनी प्रमुख दरवाजे पर मोमबत्तियां व दिया जलाकर के केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया साथ ही इश्वर से प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की कामना की गई ताकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन करने पर ध्यान दें, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बंद करे, देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम करें, श्रम कानूनों में संशोधन को वापस ले ।
*यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह महाराष्ट्र एवं गोवा प्रभारी शैलेश पांडेय ने कहा कि देश में 2.23 करोड़ लोगों ने विगत डेढ़ वर्षों में स्थायी नौकरियां गंवाई, करोड़ों नौजवान बेरोजगार हुए, देश में बेरोजगारी दर ७.६ हो चुकी है, जीडीपी पिछले १६ महीनों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई, उन्होंने कहा चाहे कोरोना संक्रमण हो , देश की सुरक्षा हो, विदेश निति हो या बढ़ती मंहगाई मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। शैलेश ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों को निलंबित कर और सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर मजदूर वर्ग के अधिकारों का हनन करना चाहती है, उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना चाहती है और स्वार्थसिद्धि के लिए देश के कुछ प्रमुख उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है, जिसे इंटक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा, सरकार द्वारा मजदूरों पर अत्याचार एवं मोदी सरकार के हिटलरशाही का जोरदार विरोध किया जाएगा ।
पूरे देश में 1 लाख से अधिक लोग इस आंदोलन से जुड़े सबसे अधिक मजदूरों और महिलाओं ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने कहा यह आंदोलन ऐतिहासिक रहा और उन्होंने पूर्व अध्यक्ष शैलेश पांडेय सहित पूर्व जिला अध्यक्षों, पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों , पूर्व जिला पदाधिकारीयों , पूर्व प्रखंड अध्यक्षों व एक एक यूथ इंटक कार्यकर्ता को बधाई का पात्र कहा।* कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा सिंह राजपूत, अवधेश सिंह, हसलुदीन खान, मिनाक्षी सिंह, अभिजीत बोस, लक्की शर्मा, सौरभ चौधरी, राहुल सिंह, अजित विहारी, मनोज कुमार, अमितेश शुक्ला, विशाल शर्मा, आदित्य सिंह, बिजेंद्र प्रसाद, पी सी पांडेय, सत्येन्द्र तिवारी, हिमांशु पाण्डेय, दुर्गा राम बैठा, विजय मंडल, राकेश सिंह, एस एन पांडेय, प्रिया चौधरी, महेश यादव , हर्ष पांडेय, अश्मित कुमार,नवीन दुबे सहित प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज की।
आज यूथ इंटक के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को पूरे प्रदेश में सफल बनाने में यूथ इंटक के तमाम कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।