बीआईटी मेसरा का पर्यटन को बढ़ावा देने पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित
रांची। पर्यटन की रीजनरेटिव प्रथाओं के माध्यम से ज़िम्मेदार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीआईटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 21-22 मार्च 2025 को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें पर्यटन विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं ने सतत एवं पुनर्याेजी पर्यटन मॉडल्स पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन और बीआईटी के प्रेरणादायक प्रार्थना गायन से हुई। डॉ. सुप्रियो रॉय (एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट) ने उद्घाटन संबोधन दिया, जबकि डॉ. राजू पोद्दार (डीन ऑफ रिसर्च, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल) ने अकादमिक और पर्यटन उद्योग के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि राजीव कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, झारखंड पर्यटन एवं विकास परिषद) ने झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। अंतरराष्ट्रीय अतिथि डॉ. नोदिर कारिमो (ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज, उज़्बेकिस्तान) ने वैश्विक पर्यटन और सांस्कृतिक विनिमय के महत्व पर विचार साझा किए। सम्मेलन के दौरान वाइस चांसलर एवं मुख्य अतिथि ने कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स/ एब्स्ट्रैक्ट बुक का आधिकारिक विमोचन किया। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मेलन का समापन डॉ. निशिकांत कुमार और डॉ. आनंद कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अन्य प्रमुख फैकल्टी सदस्यों डॉ. श्रद्धा शिवानी, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. आर.एन. भगत, डॉ. रोहिणी झा, श्री गौतम शाडिल्य सहित अन्य शिक्षकों ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। यह सम्मेलन झारखंड में सतत पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।