बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल संभव नहीं तो कानून को वापस ले सरकार:पशुपति पारस
रघुवंश सिंह
बिहार पटना:-राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हो रही मौत के विरुद्ध एक दिवसीय धरना राज्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजन किया। रालोजपा कि प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस, वैशाली की सांसद बिना देवी, एमएलसी भूषण राय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, महिला सेल की प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा, समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यदि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी सफल नहीं हो पा रही है तो, इस कानून को सरकार वापस ले। शराबबंदी कानून गरीब विरोधी है। राज्य में शराबबंदी रोकने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। पशुपति कुमार पारस ने सारण समेत अन्य जिलों में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की। शनिवार को राजपाल फगु चौहान को एक ज्ञापन सौंपने के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से उन्होंने यह बात कही।