बिहार के पटना साहेब में पुतला दहन करने का कड़ा विरोध किया है
जमशेदपुर । झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड के सीखो की ओर से श्री अकाल तख्त साहेब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बिहार के पटना साहेब में पुतला दहन करने का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि एक सच्चा सीख श्री अकाल तख्त का कभी विरोध कर ही नहीं सकता है और ना ही श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की शान के खिलाफ कुछ बोल सकता है उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मुद्दे पर कुछ लोगों को आपत्ति है दो उसे आपस में मिल बैठकर सुलझा लेना चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों एवं स्थानीय सिख संगत से अपील की है कि वह श्री अकाल तख्त एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादा का ध्यान रखते हुए आपस में मिल बैठकर उत्पन्न समस्या का समाधान निकालना चाहिए