Uncategorized

बिस्टुपुर लाइट सिग्नल के पास टेलर की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

जमशेदपुर। बीती रात बिष्टुपुर थाना अंतर्गत लाइट सिगनल के समीप हुए हादसे में जुगसलाई बलदेव बस्ती के दो भाइयों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों एवं बस्ती वासियों ने शनिवार को जुगसलाई- बिष्टुपुर मुख्य मार्ग को जाम कर थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने 50 लाख मुआवजा और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी मां के लिए खाना लाने गए थे। इसी दौरान बिस्टुपुर लाइट सिगनल के समीप टेलर की चपेट में आने से आकाश नंदी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार्तिक नंदी को पहले टीएम ले जाया गया जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिष्टुपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि घटना के बाद बिष्टुपुर थाने का चक्कर काटते रहे मगर समय रहते पुलिस ने मदद नहीं की जिससे कार्तिक नंदी की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button