बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान का निःशुल्क बैच वितरण शुरू
जमशेदपुर। मंगलवार की शाम को बिष्टुपुर स्थित आंघ्रभक्त श्रीराम मंदिर में सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक समाजसेवी पप्पू सरदार ने पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम के बैच (बिल्ला) का आम लोगों के बीच निःशुल्क वितरण का शुभारंभ किया। पंडित संतोष कुमार के नेतृत्व में पांच पंडितों ने पूजा की। साथ ही जय श्रीराम के आकार का बनाकर 1100 दिये प्रज्जवलित किये गये। पूजा एवं आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी पप्पू सरदार ने पांचों पंडितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पप्पू के सेवा कार्य को देखते हुए प्र्रमुख पंडित संतोष कुमार ने भी पप्पू को सम्मानित किया। इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि अयोध्याधाम में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश के साथ हमारे जमशेदपुर में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसमें सभी जमशेदपुर वासियों को भी अपने शहर को राममय बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर मंदिर परिसर एवं आस-पास उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद एवं भगवान श्रीराम के बैच का वितरण किया गया।