FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में 13-14 जनवरी को होगा मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन

जमशेदपुर। झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय ग्यारहवा प्रांतीय अधिवेशन मंथन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आगामी 13 एवं 14 जनवरी 2024 (शनिवार और रविवार) को होगा। इसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। इस अधिवेशन मंथन में रांची से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल और राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल भी शामिल रहेगी। साथ ही झारखंड के सभी जिले से लगभग 250 महिलाओं कीे आने की संभावना है। इस संबंध में सोमवार को महिला सम्मेलन की प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि इस अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सत्र 2024-26 के लिए मंजू बगड़िया (करकेंद, धनबाद) को पदभार दिया जाएगा। साथ ही आगामी सत्र (2026-28) के लिए नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनेक सत्र होंगे जिसमें अनेक विषय पर चर्चा होगी। विगत दो वर्षों में शाखों द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली सभी महिलाओं की ठहरने की व्यवस्था भी संस्था के द्धारा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, सचिव प्रभा पाड़िया के नेतृत्व में प्रदेश की पूरी टीम के साथ जमशेदपुर शाखा की अध्यक्ष बीना अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई हैं। इस अधिवेशन को सफल करने के लिए महिलाओं को अलग-अलग विभाग देकर जिम्मेवारी बांटी जायेगी। सुशीला खीरवाल के अनुसार यह अधिवेशन 2 वर्षों में होता है इसलिए महिलाएं एक साथ मिलकर कहां हमारी क्या कमी रह गई है उसे कैसे सुधारा जा सकता है आदि विषय पर मंथन करती हैं।

Related Articles

Back to top button