बिरसा मुंडा की जीवनी प्रेरणास्पद : कांग्रेस
चाईबासा : शुक्रवार को धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर कांग्रेस भवन , चाईबासा में स्मृति सभा हुई। स्मृति सभा में बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालने समेत अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर आदिवासी, दलितों तथा दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया । स्मृति सभा में कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार वीर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आंदोलन चलाकर उनके दांत खट्टे कर दिए थे। इससे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करने की प्रेरणा मिलने की बात कही गई। स्मृति सभा में कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , नितिमा बारी , त्रिशानु राय , जगदीश सुंडी , जानवी कुदादा , रंजीत यादव , बिरसा बारजो , इम्तियाज खान , राकेश कुमार सिंह , दिकु सावैयां , सिकुर गोप , मुकेश कुमार , सकारी दोंगो , इन्द्र मोहन सांडिल , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , रूप सिंह बारी , महिप कुदादा , सूरज सुंडी , जोंको सुंडी , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे ।