FeaturedJamshedpurJharkhand

आदित्यपुर में खुला जे.आई.टी.एस. का दूसरा शाखा

जमशेदपुर। संजय रोड आमबगान स्थित झारखण्ड आई टी स्कूल (जे. आई. टी. एस) की दूसरी शाखा का उद्घाटन सुमन टावर, टाटा-कांड्रा रोड, आदित्यपुर में सरायकेला-खरसावाँ के पुलिस अधिक्षक श्री आनन्द प्रकाश के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर पुलिस अधिक्षक श्री आनन्द प्रकाश ने जे.आई.टी.एस. के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आदित्यपुर में इस तरह की इंस्टीच्युट की काफी आवश्यकता है ताकि गरीब बच्चों को दूर तक ना जाना पड़े। उक्त अवसर पर जे.आई.टी.एस. के निदेशक त्रिलोक प्रसाद एवं कॉलेज के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि श्री आनन्द प्रकाश को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर श्री त्रिलोक प्रसाद ने कहा कि हमारे यहाँ बी. कॉम, बी.ए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, एमसीए, एमबीए, एमएससी आईटी, एमएससी, एम.कॉम सहित डीसीए, डीसीपीए, पीजीडीसीए के अलावा प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम, कम्प्युटर के शॉर्ट टर्म प्रोग्राम, ईआरपी सैप, लर्निंग के अलावा अन्य जॉब ओरिएन्टेड कोर्स की पढ़ाई करवाई जायेगी। हमारे यहाँ सभी फैकल्टीज अनुभवी एवं उर्जावान हैं जो छात्रों को हर समय हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहतें हैं। ज्ञात रहे कि आदित्यपुर की इस शाखा में एडमिशन जारी है। उक्त अवसर पर जे.आई.टी.एस. के सभी संकाय के सदस्य, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker