FeaturedJamshedpur
बिरसानगर में चार हजार घरों का वीर बुधु विकास केंद्र के अभियान के तहत चुका है फ्री सैनिटाइजेशन
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. झारखंड की संस्था वीर बुधु विकास केंद्र ने शहर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर में डोर-टू-डोर फ्री सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का बुधवार को 7वां दिन है। अब तक लगभग चार हजार घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है. संस्था के कार्यकर्ता लगातार दिन भर लगकर इस सेवा कार्य को चला रहे है. अभी कुल 11 वोलेंटियर्स इस कार्य मे लगे हुए हैं, आगे वोलेंटियर की संख्या में वृद्धि कर कार्य में और तेजी लाने का प्रयास किया जायेगा। सैनिटाइजेशन का कार्य शहर के हर घर को सैनिटाइज करने तक जारी रहेगा। इस प्रोग्राम के तहत कुछ युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। इस तरह समाज मे महामारी से बचाव के साथ रोजगार सृजन भी इस संस्था का उद्देश्य है. यह जानकारी संस्था के जमशेदपुर संयोजक प्रभात शंकर तिवारी ने दी।