FeaturedJamshedpurJharkhand
चित्रेश्वर मंदिर में डॉ संजय गिरी ने करवाया लाइट का मरम्मत , सड़क की भी करवाई गयी मरम्मत

बहरागोड़ा:- चित्रेश्वर मंदिर की खबर मीडिया में छपने के बाद सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने चित्रेश्वर गाँव का दौरा किया। ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए एवं उनके साथ बैठक किया एवं भरोसा दिलाया कि हर समस्याओं के लिए उनके साथ रहूंगा। फिलहाल डॉ संजय गिरी ने मंदिर के पास लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक करवाया जहाँ बिजली से खतरा बना हुआ था। साथ ही मुख्य द्वार से मंदिर तक मुरुम डाल कर ठीक करवाया। इस दौरान संस्था के सभी सक्रिय सदस्य भी साथ थे।