FeaturedJamshedpur

बाल देखरेख संस्थानों के प्रतिनिधियों के बीच कोविड केयर मेडिकल किट का वितरण

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन-न्यू दिल्ली एवं झारखंड राज्य संरक्षण संस्था- रांची द्वारा प्राप्त कोविड केयर मेडिकल किट का वितरण उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के सहयोग से किया गया । जिला में निबंधित बाल देखरेख संस्थानों यथा- संप्रेक्षण गृह, बाल गृह, विशेष दत्तक ग्रहण संस्था, मिशनरीज ऑफ चैरिटी को कोविड केयर मेडिकल किट वितरण किया गया। मेडिकल किट बॉक्स में ऑक्सीमीटर, न्यूबिलाइजर, वैपोराइजर, पीपीई कीट, गलब्स, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थमामीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यक दवाइयां इत्यादि शामिल है।

इस अवसर पर संप्रेक्षण गृह, बाल गृह के गृहपति, मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सिस्टरस्, विशेष दतकगहण संस्था-सहयोग विलेज की मैनेजर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button