बाल दिवस और झारखंड स्थापना दिवस पर ए० बी० एम० कॉलेज में विविध प्रतियोगिताऍं संपन्न
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित ए० बी० एम० कॉलेज के इंटरमीडिएट संकाय के विधार्थियों के बीच बाल दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर इंटरमीडिएट संकाय के छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यत: कविता पाठ(हिन्दी/ अंग्रेजी) , निबंध प्रतियोगिता(हिन्दी/अंग्रेजी) , रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिग एवं माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें छात्र- छात्राओं ने उत्हासपूर्वक भाग लिया | प्रतियोगिता में चयनित प्रथम तीन प्रतिभागि(ग्रुप) को महाविद्यालय परिवार की ओर पुरस्कृत किया जाएगा जिसकी घोषणा बाद में कि जाएगी | प्रस्तुत माॅडलो का सुक्ष्म निरीक्षण जज डाॅ० ज्ञानती कुमारी प्रसाद (विभागाध्यक्षा,मनोविज्ञान विभाग), डाॅ० आमना अंजुम ( अध्यापिका, मनोविज्ञान विभागा) एवं प्राचार्या प्रो० मुदिता चन्द्रा, डाॅ० तपेश्वर पांडेय, डाॅ० राजेंद्र भारती, डाॅ० जय प्रकाश नारायण, डाॅ० अनुभा जयसवाल आदि ने किया | विविध विषयक प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट संकाय के शिक्षकगण नवनीत कुमार सिंह, प्रकाश कौर, डाॅ० अवध बिहारी पुरान, डाॅ० अंजुम आरा, निलम कुमारी, प्रेमलता कुमारी, स्वेता कुमारी, प्रिया सिंह, नाफिशा खातून, शेख मसूद, उपेंद्र कुमार राणा, उदय कुमार उपाध्याय, पल्लवी श्री, दीलकश कवी, सुमेधा कुमारी आदि शिक्षकगण अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुए उपस्थित थे |