ChaibasaFeaturedJamshedpur

बालूमाथ में करमा विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की डूबने से हुई मौत एक ही परिवार की तीन बच्चियां।

तिलक कु वर्मा
बालूमाथ प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह के बच्चियां बुकरू साइडिंग के दक्षिण स्थित तालाब में कर्मा डाल विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की डूबने से मौत ।बालूमाथ प्रखंड में शोक की लहर*
सभी मृत युवतियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है। बालूमाथ पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर बालूमाथ ले आई है।तीन बच्चियों का शव अभी बालूमाथ अस्पताल लाया गया है बाकी चार बच्चियों का शव अभी गांव में हैसात मृतकों में तीन मृतका आपस में बहन है और अकलू गंझू की बेटी है।
मृतकों का नाम
रेखा कुमारी, 18 वर्ष,लक्ष्मी कुमारी, 8 वर्ष,रीना कुमारी, 11 वर्ष (तीनों के पिता अकलू गंझू है,मीना कुमारी, 8 वर्ष, पिता लालदेव गंझू,पिंकी कुमारी, 15 वर्ष, पिता जगन गंझू,सुषमा कुमारी, 7 वर्ष, पिता चरण गंझू, सुनीता कुमारी, 17 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिफा गंझू
सभी ग्राम शेरेगाड़ा, टोला मननडीह, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार की है।

Related Articles

Back to top button