FeaturedJamshedpurJharkhand
बालिका सोरेन और खगेन चंद्र महतो ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
जमशेदपुर । पटमदा प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को प्रमुख मैडम बालिका सोरेन तथा जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो और बांगुरदा पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्ण सहिष ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बांगूरदा में अनियमितता की सूचना के उपरांत औचक निरीक्षण किया। वहां के वार्डन से भी पूछताछ की गई तथा जो भी समस्याएं हैं मैडम ने जन प्रतिनिधियों को बताया जैसे पानी की समस्या, शिक्षक कि कमी समस्या, से अवगत कराए। वार्डन से पूछे जाने पर पता चला कि कक्षा 6 और 9 में अभी भी प्रवेश लिया जा रहा है। वस्तु स्थिति यह है कि जो योग्य उम्मीदवार है उनको केजीबीभी में स्थान नहीं मिलता है, इसीलिए सभी जनप्रतिनिधियों ने उपयुक्त से मिलकर जांच करने की मांग करेंगे।