FeaturedJamshedpur
बारीडीह विजया गार्डन में चित्रगुप्त पूजा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए झामुमो नेता प्रमोद लाल
जमशेदपुर। बारीडीह विजया गार्डन चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी नेता प्रमोद लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शंकरी देवी, बसंत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, चंदन लाल आदि भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमोद लाल ने कहा कि समाज के लोगों को हर क्षेत्र में आगे रहने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए खड़ा रहने की जरूरत है, तभी हमारा समाज उन्नति कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज ही नहीं बल्कि हर समाज के गरीब लोगों की सेवा करना हम सबका धर्म है।